रिटायरमेंट टेस्ट में भावुक हुआ ये दिग्गज, बेटी को गोद में लेकर मैदान पर उतरे

14 DEC 2024

Credit: Getty/Sony/NZC/ICC

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क में जारी है.

न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. अब उसका लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सम्मान बचाने पर है.

यह मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम तेज गेंदबाज टिम साउदी के लिए भी जीतना चाहेगी, जिनका यह आखिरी टेस्ट मैच है.

टिम साउदी मुकाबले की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान के लिए अपनी नन्ही बिटिया को गोद में लेकर मैदान पर उतरे.

इस दौरान वो काफी भावुक हो गए. साउदी के पीछे-पीछे बाकी के कीवी खिलाड़ी मैदान पर आए.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टिम साउदी ने टेस्ट मैचों में 30.21 की औसत से 389 विकेट लिए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इस मामले में रिचर्ड हैडली (431) टॉप पर हैं.

साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन किया है और सात अर्धशतकों की मदद से 2243 रन बनाए हैं.

साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में 98 छक्के लगाए हैं. वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं.

टिम साउदी चार वनडे वर्ल्ड कप, सात टी20 विश्व कप, दो चैम्पियंस ट्रॉफी और 2019-21 चक्र के लिए WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के लिए भाग ले चुके हैं. 

36 साल के टिम साउदी ने अब तक 107 टेस्ट, 161 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 774 विकेट लिए हैं.