कीवी क्रिकेटर ने पकड़ा 'कैच ऑफ द सीजन', खिलाड़ी-दर्शक सब हैरान

18 DEC 2023

Credit: Getty Images/Social Media

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 44 रनों से मात दी.

न्यूजीलैंड की जीत के हीरो ओपनर विल यंग रहे, जिन्होंने 105 रन बनाए. यंग ने 84 गेंदों की पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए.

यंग ने बल्लेबाजी के साथ ही फील्डिंग में भी कमाल किया. विल यंग ने एडम मिल्ने की गेंद पर शोरिफुल इस्लाम का जबरदस्त कैच लपका.

यह वाकया बांग्लादेश की पारी के 26वें ओवर में हुआ. मिल्ने की गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि शॉट की टाइमिंग सही नहीं रही. 

यंग ने डीप मिडविकेट रीजन में छलांग लगाते हुए गेंद को लपका. विल इस दौरान जमीन पर गिर गए, लेकिन उन्होंने गेंद पर पकड़ कायम रखी.

विल को खुद भी विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्होंने कैच सही से लपक लिया है. विल यंग के इस कैच को 'कैच ऑफ द सीजन' कहा जा रहा है.

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पुनर्निर्धारित 30 ओवरों में सात विकेट पर 230 रन  बनाए थे. डीएलस नियम के तहत 245 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम नौ विकेट पर 200 रन ही बना पाई.