41 मीटर दूर भागकर कीवी ख‍िलाड़ी ने पकड़ा ये 'बवाली' कैच, देखकर हिल जाएंगे 

17 OCT 2024 

Credit: AP, BCCI 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट शुरू हो गया है. 17 अक्टूबर को मैच के दूसरे दिन टॉस हुआ, जहां भारतीय टीम महज 46 रनों पर लुढ़क गई. 

हद तो यह रही कि भारतीय टीम की ओर से पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. 

इनमें व‍िराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रव‍िचंद्रन अश्व‍िन, रवींद्र जडेजा 0 पर आउट होने वाले ख‍िलाड़ी रहे. 

भारत की ओर से सबसे ज्यादा 20 रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 13 रन बनाए. 

इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज मैट हेनरी सबसे सफल रहे, उन्होंने कुल 5 विकेट हास‍िल किए. 

वहीं हेनरी ने इस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को बेहद शानदार कैच फाइनलेग से दौड़कर आते हुए पकड़ा. 

वीड‍ियो 

वैसे 46 रन का भारत का यह जो स्कोर है, वह हिन्दुस्तानी सरजमीं पर किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है. 

भारत में टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर 46 - IND vs NZ, बेंगलुरु, 2024* 62 - NZ v IND, मुंबई, 2021 75 - IND v WI, दिल्ली, 1987 76 - IND v SA, अहमदाबाद, 2008 79 - SA v IND, नागपुर, 2015

टेस्ट मैचों में भारत का सबसे कम स्कोर 36 बनाम AUS, एडिलेड, 2020 42 बनाम ENG, लॉर्ड्स, 1974 46 बनाम NZ, बेंगलुरु, 2024* 58 बनाम AUS, ब्रिस्बेन, 1947 58 बनाम ENG, मैनचेस्टर, 1952