Date: 28.02.2023 By: Aajtak Sports

वो आखिरी विकेट, जिसे झटकते ही न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, Video

टेस्ट क्रिकेट में कमाल

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खत्म हुआ टेस्ट मैच ऐतिहासिक साबित हुआ.

Photo/Video: NZ Cricket

वेलिंग्टन टेस्ट के आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने इस मैच को सिर्फ एक रन से जीत लिया.

Photo/Video: NZ Cricket

इंग्लैंड को जीत के लिए जब 2 रनों की जरूरत थी, तब उसका आखिरी विकेट गिर गया.

Photo/Video: NZ Cricket

नील वैग्नर की बॉल पर जेम्स एंडरसन अपना कैच विकेटकीपर को थमा बैठे.

Photo/Video: NZ Cricket

इसी विकेट के साथ न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन पर आने के बाद यह मैच जीतकर कमाल कर दिया.

Photo/Video: NZ Cricket

क्रिकेट इतिहास में ऐसा अबतक चार बार ही हुआ है जब किसी टीम ने फॉलोऑन के बाद टेस्ट जीता हो.

Photo/Video: NZ Cricket

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया.

Photo/Video: NZ Cricket