बाबर ने जड़ी अनोखी 'हैट्रिक', फिर भी NZ के सामने पाकिस्तान ढेर 

17 JAN 2024 

Credit: Getty

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आज (17 जनवरी) डुनेडिन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भी हरा दिया. 

फिन एलन की 137 रनों की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. 

एलन ने इस मैच में 16 छक्कों लगाए, जो इस फॉर्मेट में सर्वाध‍िक छक्के हैं. इस तरह वो हजरतुल्लाह जजई के बराबर पहुंच गए . जजई ने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के ख‍िलाफ देहरादून में हुए टी20 मैच में 16 छक्के मारे थे. 

बहरहाल, इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 224 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके बाद पाकिस्तान टारगेट से काफी पीछे रह गया. 

इस तरह भारत यह मैच 45 रनों से हार गया और सीरीज गंवा दी. पाकिस्तान हाल में ऑस्ट्रेल‍िया से भी टेस्ट सीरीज हारकर आया है. 

बहरहाल, इस मैच में पाकिस्तानी के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 37 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. इसके बाद भी वो अपनी टीम को नहीं जिता सके. 

बाबर ने इससे पहले खेले गए दो टी20 मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया था. इन दोनों मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक आए थे. यानी एक तरह से उन्होंने अर्धशतकों की हैट्रिक जड़ी है.