न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है.
PIC: Getty/Instagramमुकाबले के पहले दिन खराब मौसम के चलते केवल 48 ओवर का ही खेल हो पाया.
इस दौरान हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक मौके पर स्टंप्स पर लगी गिल्लियां उड़ गईं.
मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी की टोपी भी हवा में उड़ गई. गैफनी इसके चलते काफी हैरान दिखे.
साथ ही हवा ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों के हेलमेट, कैप और चश्मे को भी नहीं छोड़ा.
पूरा वाकया उस समय हुआ जब केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर थे.
खास बात यह रही कि हवा के जोर से केन विलियमसन भी पीछे की ओर हो गए.