न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में जबरदस्त जीत हासिल की.
Photo/Video: Getty/Spark Sportयह टेस्ट मैच आखिरी बॉल तक गया, जहां केन विलियमसन ने डाइव लगाकर विजयी रन बनाया.
Photo/Video: Getty/Spark Sportटेस्ट मैच का रोमांच इतना जबरदस्त रहा कि हर क्रिकेट फैन के रौंगटे खड़े हो गए.
Photo/Video: Getty/Spark Sportआखिरी बॉल के दौरान कमेंट्री का भी वीडियो सामने आया है, जहां विलियमसन की डाइव पर कमेंटेटर्स अपनी कुर्सी से खड़े हो गए.
Photo/Video: Getty/Spark Sportश्रीलंका की थ्रो पर आखिरी बॉल पर रिव्यू लिया गया, जिसमें विलियमसन नॉटआउट थे और न्यूजीलैंड ने मैच जीत लिया था.
Photo/Video: Getty/Spark Sportबता दें कि न्यूजीलैंड की इस जीत से टीम इंडिया को फायदा हुआ है और वह टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है.