क्रिकेट इतिहास का 'सबसे बड़ा ब्लंडर', इस गेंदबाज ने वनडे में फेंके 11 ओवर

क्रिकेट इतिहास का 'सबसे बड़ा ब्लंडर', इस गेंदबाज ने वनडे में फेंके 11 ओवर

Aajtak.in

01 July 2023

Credit: Getty and Social Media

वनडे इंटरनेशनल के मौजूदा नियमों के मुताबिक कोई गेंदबाज अधिकतम 10 ओवर्स ही फेंक सकता है.

लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वूमेन्स ओडीआई में इस नियम की धज्जियां उड़ गईं.

गॉल में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ऑफ स्पिनर ईडन कार्सन ने कुल 11 ओवर फेंके.

जब कार्सन पारी का 47वां ओवर फेंकने आईं, तो अंपायर्स और साथी खिलाड़ियों को भी यह ध्यान नहीं रहा कि वह पहले ही 10 ओवर फेंक चुकी हैं.

कार्सन ने अपने 11 ओवर्स के स्पैल में 41 रन देकर दो विकेट चटकाए. कार्सन ने हर्षिता समरविक्रमा और कविशा दिलहारी को आउट किया.

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 329 रन बनाए.

जवाब में श्रीलंका टीम 218 रनों पर सिमट गई और उसे 111 रनों से हार का सामना करना पड़ा.