प्रेंग्नेंट गर्लफ्रेंड के सामने शर्मिंदा हुआ ये फेमस खिलाड़ी, बोला- आई एम सॉरी

प्रेंग्नेंट गर्लफ्रेंड के सामने शर्मिंदा हुआ ये फेमस खिलाड़ी, बोला- आई एम सॉरी

Aajtak.in

22  June 2023

Credit:: Social Media

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर काफी सुर्खियों में हैं. नेमार पर अपनी गर्लफ्रेंड ब्रूना बियानकार्डी के साथ चीटिंग करने का आरोप लगा है.

ब्राजीलियाई ब्लॉगर फर्नांडा कैम्पोस ने ये दावा किया था. इसके मुताबिक 31 साल के नेमार ने ब्राजीलियाई वेलेंटाइन डे (12 जून) की पूर्व संध्या पर फर्नांडा से मुलाकात की थी.

अब नेमार ने कथित धोखाधड़ी के लिए अपनी प्रेमिका से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. नेमार ने कसम खाई कि वह अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे.

नेमान ने इंस्टा पर लिखा, 'मैंने गलती की. यह कहने की हिम्मत रखता हूं कि मैं मैदान पर और बाहर हर दिन गलतियां करता हूं, लेकिन मैं अपनी गलतियों को परिवार और दोस्तों के साथ अंदरखाने सुलझाता हूं.'

नेमार ने कहा, 'मैं तुम्हारे बिना खुद की कल्पना नहीं कर सकता. मुझे नहीं पता कि यह वर्क करेगा या नहीं, लेकिन मैं कोशिश करना चाहता हूं. हमारा उद्देश्य प्रबल होगा, बच्चे के लिए हमारा प्यार कायम रहेगा.'

नेमार जूनियर ने कहा कि वह अनुचित को सही ठहराना नहीं चाहते, लेकिन उन्हें अपने बच्चे के जीवन में ब्रूना की जरूरत है.

नेमार जूनियर ने इस साल अप्रैल में अपनी गर्लफ्रेंड ब्रूना बियानकार्डी के प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी.