नेमार ने तोड़ा पेले का सर्वाध‍िक गोल का रिकॉर्ड, रच द‍िया इत‍िहास 

9 सितंबर 2023

Credit: AP, FIFA, Social Media

नेमार अब महान ख‍िलाड़ी पेले से आगे न‍िकल गए हैं. वह ब्राजील के लिए सर्वाध‍िक गोल करने वाले ख‍िलाड़ी बन गए हैं. 

ब्राजीली फॉरवर्ड नेमार ने शुक्रवार को दक्षिण अमेरिका के वर्ल्ड 2026 कप क्वाल‍िफायर में यह कारनामा कर द‍िखाया. 

इस मैच में ब्राजील ने बोलीविया पर 5-1 से शानदार जीत दर्ज की, नेमार ने मैच में दो गोल दागे. 

पेले ने 77 इंटरनेशनल गोल किए थे, वहीं नेमार के अब कुल 78 गोल हो गए हैं. पेले का पिछले साल दिसंबर में 82 साल की आयु में न‍िधन हो गया था. 

31 साल के नेमार ने हाल ही में पेरिस सेंट-जर्मेन छोड़कर सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल क्लब की से ओर खेलना शुरू किया है. 

वैसे फुटबॉल के इंटरनेशनल मैचों में सर्वाध‍िक गोल करने का रिकॉर्ड क्रिस्ट‍ियानो रोनाल्डो के नाम हैं. 

रोनाल्डो ने 200 मैचों में कुल 123 गोल दागे हैं. अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी ने अब तक 176 मैचों में 104 गोल किए हैं. 

वहीं भारत के सुनील छेत्री ने 142 मैचों में 92 गोल किए हैं, सुनील के पास 100 गोल करने का मौका है.