भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतना तय! चंद्रयान-3 ने बनाया सुखद संयोग

 24 Aug 2023

By: Instagram/Getty

ब्राजील के स्टार फुटबॉल प्लेयर नेमार अब भारत में मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

सऊदी प्रो लीग में नेमार की टीम अल हिलाल को एशियन फुटबॉल कंफडेरेशन चैम्पियंस लीग में उतरना है.

इस टूर्नामेंट के तहत अल हिलाल टीम को भारत की मुंबई सिटी एफसी के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है.

Credit: BCCI

दूसरी ओर भारत की मुंबई सिटी एफसी टीम भी इतिहास में दूसरी बार इस लीग में खेलती नजर आएगी.

अब मुंबई सिटी एफसी की टीम अपने घरेलू मैदान में नेमार की टीम के साथ मैच खेलते हुए नजर आ सकती है.

मुंबई टीम अल हिलाल के साथ दो मैच होम और अवे (घर से बाहर) खेलेगी. घरेलू मुकाबला पुणे में खेला जाएगा.

ऐसे में यह तय है कि नेमार यदि चोटिल या बाहर ना हुए तो अब वो पुणे में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ मैच खेलेंगे.