चोट खाकर भी टीम को जिताया, इस स्टार प्लेयर ने दिखाए निशान

चोट खाकर भी टीम को जिताया, इस स्टार प्लेयर ने दिखाए निशान

Aajtak.in

14 अगस्त 2023

Credit: BCCI/Getty

वेस्टइंडीज ने सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी.

इस जीत के साथ विंडीज की टीम ने पांच मैचों की इस सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया.

विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.

पूरन ने सीरीज के 5 मैचों में 35.20 की औसत और 141.94 की औसत से 176 रन बनाये. इस दौरान एक फिफ्टी जमाई.

आखिरी मैच में पूरन ने 35 गेंदों पर 47 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के भी जमाए.

सीरीज जीतने के बाद पूरन ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अपने पेट और कलाई पर लगी चोटों को दिखा रहे हैं.

पेट पर चोट अर्शदीप सिंह की तेज गेंदबाजी के दौरान लगी. जबकि हाथ की चोट अपने साथी खिलाड़ी ब्रैंडन किंग के कारण लगी.

किंग के पॉवरफुल शॉट पर बॉल सीधे पूरन की कलाई पर लगी थी. अब पूरन ने तंज कसते हुए दोनों का धन्यवाद दिया है.