दर्शक का गजब कारनामा, ख‍िलाड़ी के छक्के को एक हाथ से पकड़ा, VIDEO

15 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: Getty/Twitter/MLC

अमेरिका में आईपीएल की तर्ज पर मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) का आयोजन किया जा रहा है.

इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क और सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया.

मुकाबले में न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे निकोलस पूरन भी सुर्खियों में रहे. पूरन ने लियाम प्लेंकेट की गेंद पर ऐसा शॉट लगाया, जिसमें गेंद सीधे दर्शक दीर्घा में जा गिरी.

खास बात यह रही कि उस गेंद को स्टैंड में मौजूद एक दर्शक ने एक हाथ से लपक लिया.

इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स उस दर्शक की तारीफ कर रहे हैं.

मुकाबले में पहले खेलते हुए सेन फ्रांसिस्को ने पांच विकेट पर 215 रन बनाए. कोरी एंडरसन ने 91 और शादाब खान ने 63 रनों की पारी खेली.

जवाब में एमआई न्यूयॉर्क की टीम पांच विकेट पर 193 रन ही बना सकी और उसे 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 48 और पूरन ने 40 रन बनाए.