क्रिकेट में 'एनिमल' की एंट्री... बॉबी देओल की नकल करता दिखा ये IPL स्टार

12 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी.

मगर यह एनिमल फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार चल रही है. उसका 'जमाल कुडू' गाना काफी फेमस हो गया है.

यह गाना फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री पर बजता है. इसमें बॉबी अपने सिर पर गिलास रखकर डांस करते हुए दिखते हैं.

अब इसी एनिमल की क्रिकेट में भी एंट्री होती दिख रही है. वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर निकोलस पूरन बॉबी देओल की नकल करते दिखे हैं.

पूरन ने एक फोटो शेयर किया है, इसमें वो बॉबी देओल की तरह ही अपने सिर पर भी गिलास रखकर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पूरन ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मेरी इस एनर्जी का राज दाल मखनी ही है. फैन्स ने भी इस पोस्ट को काफी पसंद किया है.

बता दें कि निकोलस पूरन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हैं.