9 छक्के, 225.58 का स्ट्राइक रेट... केएल राहुल के साथी ने दिखाया तूफानी अंदाज

01 Sep 2024

Getty, AP, PTI, AFP, Social Media

IPL में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम से खेलने वाले वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन का बल्ला जमकर गरजा.

IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाली है. इससे पहले पूरन ने तूफानी अंदाज दिखाया है. ऐसे में लखनऊ टीम उन्हें रिटेन करने पर विचार कर सकती है.

पूरन का यह बल्ला कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में गरजा है. उन्होंने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के लिए 43 गेंदों पर 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

अपनी पारी में पूरन ने 7 चौके और 9 धांसू छक्के जमाए. इस दौरान पूरन ने 225.58 के स्ट्राइक रेट रन बनाते हुए हर एक गेंदबाज को जमकर धोया.

पूरन की पारी के बदौलत TKR टीम ने 250 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में सेंट किट्स की टीम को 44 रन से उसे हार का सामना करना पड़ा.

TKR के लिए सुनील नरेन ने 19 गेंदों पर 38 रन जड़े. जबकि 35 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की बदौलत केसी कार्टी ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली.

वीडियो...