13 छक्के, 10 चौके... गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे पूरन, बदला फाइनल मैच

13 छक्के, 10 चौके... गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे पूरन, बदला फाइनल मैच

Aajtak.in

31 July 2023

PIC:  Getty and Social Media

अमेरिका के मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली एमआई न्यूयॉर्क चैम्पियन बनी है.

न्यूयॉर्क ने सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में सिएटल ऑर्कस टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

फाइनल के हीरो न्यूयॉर्क टीम के कप्तान निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने 40 गेंदों पर शतक जड़कर टीम को चैम्पियन बनाया.

फाइनल में वायने पार्नेल की कप्तानी वाली सिएटल टीम ने 9 विकेट पर 183 रन बनाए. क्विंटन डिकॉक ने 87 रन जड़े.

जवाब में न्यूयॉर्क टीम ने जीरो रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. फिर पूरन तीसरे नंबर पर आए और मोर्चा संभाल लिया.

पूरन ने 55 गेंदों पर नाबाद 137 रनों की पारी खेली. उन्होंने 13 छक्के और 10 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 249 का रहा.

पूरन की पारी के बदौलत एमआई न्यूयॉर्क ने 16 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर 184 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया.