6,4,6,4,4,6,6.... गेंदबाजों पर टूट पड़े पूरन, एक ओवर में लूट लिए 36 रन, बना रिकॉर्ड

18 June 2024

Getty, AP, AFP, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले राउंड के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों के अंतर से हरा दिया.

इस मैच में विंडीज ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए. यह इस वर्ल्ड कप का हाइएस्ट स्कोर है. फिर अफगान टीम 114 रनों पर सिमट गई.

इस मैच में निकोलस पूरन ने 53 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली. इस दौरान 8 छक्के और 6 चौके जमाए. स्ट्राइक रेट 184.90 का रहा.

इसी पारी के दौरान पूरन बुरी तरह टूट पड़े और उन्होंने तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई की क्लास लगाते हुए एक ओवर में 36 रन लूट लिए.

यह पारी का चौथा ही ओवर था. इसमें उमजरई ने कुल 8 गेंद डालीं, जिसमें एक नोबॉल और एक वाइड भी रही. इस ओवर में कुल 36 रन बने.

पूरन ने 3 छक्के और 3 चौके जमाए. एक वाइड के 5 रन भी मिले थे. एक रन नोबॉल का था. इस तरह उमरजई के ओवर में पूरन ने 36 रन निकाले.

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगाकर 36 रन बनाए थे.

टी20 इंटरनेशनल में अब तक 5 बार एक ओवर में 36 रन बन चुके हैं. रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह अरी भी यह कर चुके हैं.