13th Dec 2022 By: Aajtak Sports

गर्लफ्रेंड के कहने पर 6 साल बाद टूर्नामेंट खेलेगा ये स्टार

Photo: Instagram/costeenhatzi

ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस ने अपनी गर्लफ्रेंड Costeen Hatzi के कहने पर एक बड़ा फैसला किया

Photo: Instagram/costeenhatzi

ATP रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-22 निक किर्गियोस ने अगले साल टेनिस ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में खेलने का फैसला किया है

Photo: Instagram/costeenhatzi

इसका खुलासा खुद किर्गियोस ने किया. उन्होंने कहा है कि उनकी गर्लफ्रेंड चाहती है कि वह पेरिस में यह टूर्नामेंट खेलें.

Photo: Instagram/costeenhatzi

किर्गियोस यदि फ्रेंच ओपन खेलते हैं, तो यह उनका 6 साल बाद पहला रोलां गैरो टूर्नामेंट होगा, जिसमें वह खेलते दिखेंगे

Photo: Instagram/costeenhatzi

इससे पहले किर्गियोस ने 2017 में फ्रेंच ओपन खेला था. तब किर्गियोस सेकंड राउंड में ही हारकर बाहर हो गए थे.

Photo: Instagram/costeenhatzi

किर्गियोस ने मीडिया से कहा- मैं फ्रेंच ओपन में खेलूंगा. मेरी गर्लफ्रेंड मुझे पेरिस में देखना चाहती है, तो क्यों नहीं?' 

Photo: Instagram/costeenhatzi

किर्गियोस ने परिवार को समय देने के लिए इतने सालों से फ्रेंच ओपन नहीं खेला. मगर अब खेलते नजर आएंगे.

Photo: Instagram/costeenhatzi

किर्गियोस काफी विवादों से घिरे रहते हैं. कभी उन पर कोर्ट में फैन्स के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं. 

Photo: Instagram/costeenhatzi

टेनिस स्टार किर्गियोस पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड Chiara Passari से मारपीट के भी आरोप लगे हैं.