धोनी वैसे तो कैप्टन कूल के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन उनका नाम माही है. साथ ही उनके घर वाले उन्हें मही बुलाते हैं.
द्रविड़ को टीम के खिलाड़ी प्यार से ‘जेमी’ कहते थे. इसके अलावा वे दी वाल नाम से भी मशहूर हैं.
आगरकर अपने साथी खिलाड़ियों के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनका निकनेम ‘बॉम्बे डक’ हुआ करता था.
युवराज को लोग ‘सिक्सर किंग’ के नाम से जानते हैं. साथी खिलाड़ी इन्हें ‘युवी’ के नाम से भी पुकारते हैं.
कोहली को लोग प्यार से ‘चीकू’ के नाम से पुकारते हैं. इनका ये नाम दिल्ली के कोच अजित चौधरी ने दिया था.
गौतम गंभीर को उनके साथी खिलाड़ी प्यार से ‘गौती’ के नाम से बुलाते हैं.
‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को भारतीय टीम में साथी खिलाड़ी ‘शाना’ कहकर पुकारते हैं.
सुरेश रैना का निकनेम सोनू है, उनको यह नाम बचपन में ही मिल गया था.
तेंदुलकर को उनके साथी खिलाड़ी तेंदल्या और पाजी के नाम से पुकारते थे.
हरभजन सिंह को उनके साथी खिलाड़ी 'भज्जी' नाम से बुलाते हैं. वे अपने मजाकिया नेचर की वजह से ड्रेसिंग रूम में लोकप्रिय हैं.