कप्तान के मुंह पर लगी बॉल, दूसरे प्लेयर की उंगली टूटी... पाकिस्तानी टीम का बुरा हाल

12 Dec 2023

Credit: Getty & Social Media

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां मंगलवार को पहला वनडे मैच खेला गया.

इस वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 131 रनों से जीत दर्ज की. यह दिन पाकिस्तानी टीम के लिए बेहद खराब रहा.

न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 365 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में पाकिस्तान 49.5 ओवर में 234 रन पर सिमट गई.

पाकिस्तान टीम की 2 स्टार प्लेयर चोटिल हो गई हैं. पहले डायना बेग की प्रैक्टिस में फील्डिंग करते हुए उंगली फ्रेक्चर हो गई.

इसके चलते डायना बेग सीरीज से बाहर हो गईं. इसके बाद मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की कप्तान निदा डार बुरी तरह घायल हो गईं.

निदा न्यूजीलैंड की पारी का 7वां ओवर फेंक रही थी. दूसरी गेंद पर सॉफी डिवाइन ने शॉट लगाया. इसके बाद बॉल निदा के चेहरे पर लगी.

फौरन फिजियो मैदान में आए और उन्होंने उपचार किया. इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान मैदान से बाहर चली गईं.

ओमैमा सोहैल ने निदा का ओवर पूरा किया. हालांकि मुकाबले में सदस शम्स ने निदा को रिप्लेस किया. इस तरह पाकिस्तानी टीम मुश्किलों में घिर गई.