अफगानी प्लेयर ने डेब्यू पर रचा इतिहास, राशिद खान के क्लब में एंट्री

Aajtak.in/Sports

15  June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मुकाबला मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

मुकाबले के दूसरे दिन अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज निजत मसूद छाए. निजत ने बांग्लादेश की पहली पारी में पांच विकेट लिए.

24 साल के निजत मसूद डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट हॉल लेने वाले महज दूसरे अफगानी प्लेयर हैं.

इससे पहले आमिर हमजा ही ऐसा कर पाए थे. स्पिनर हमजा ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू पर पांच विकेट लिए.

निजत मसूद अफगानिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं.

निजत से पहले राशिद खान और मीर हमजा ही अफगानिस्तान के लिए एक टेस्ट पारी में पांच विकेट ले पाए थे.

मुकाबले में बांग्लादेश ने पहली पारी में 382 रन बनाए थे, जवाब में अफगानिस्तान अपनी पहली पारी में 146 रन ही बना पाया.