आंसू लिए खिलाड़ियों का नीता अंबानी ने ऐसे बढ़ाया हौसला, VIDEO

17 Mar 2024

Credit: Getty/Mumbai indians/PTI

WPL 2024 के एल‍िम‍िनेटर मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

इस दिल तोड़ने वाली हार के बाद मुंबई इंडियंस टीम की कुछ खिलाड़ी फूट-फूटकर रोने लगी थीं.

अब मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने इस मुश्किल घड़ी में अपनी टीम के खिलाड़ियों का सपोर्ट किया है.

नीता ने खिलाड़ियों से कहा कि वे आगे भी उनका सपोर्ट करती रहेंगी. नीता ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारा संकल्प अब और मजबूत होना चाहिए. मैं कमजोरियों के बारे में चिंता नहीं करती, क्योंकि हमारी ताकत कमजोरी से अधिक मजबूत होनी चाहिए.'

नीता कहती हैं, 'आपमें से प्रत्येक के पास काफी पॉजिटिव्स हैं. आप प्रोफेशनल क्रिकेटर्स हैं. मैं सिर्फ एक सपोर्टर हूं, मैं आपका समर्थन करूंगी चाहे कुछ भी हो, किसी भी परिस्थिति में.'

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय मुंबई को तीन ओवर्स में 20 रन बनाने थे, जबकि उसके सात विकेट हाथ में थे. लेकिन उसके बाद उसका मोमेंटम बिगड़ गया.

WPL 2024 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होना है.