नीतीश के शतक के बाद रोने लगे पिता, हाथ उठाकर मनाया जश्न

28 DEC 2024

Credit: Star Sports/Getty/BCCI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है.

Credit: Credit name

इस मुकाबले के तीसरे दिन (28 दिसंबर) नीतीश रेड्डी ने कमाल कर दिया. नीतीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा.

नीतीश 176 गेंदों पर 105 रन बनाकर नॉटआउट हैं. इस दौरान उन्होंने 10 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया.

नीतीश रेड्डी के पिता मुत्याला भी इस दौरान स्टैंड्स में मौजूद थे. नीतीश के शतक के बाद उनके पिता इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाए.

नीतीश के पिता की आंखें भर आईं. बेटे के शतक के बाद उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान का भी शुक्रिया किया.

देखें वीडियो

नीतीश एक साधारण बैकग्रांउड से आते हैं. उनके पिता ने उनके करियर के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. उन्होंने नीतीश का मार्गदर्शन किया और पालन-पोषण किया.