27 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट का आगाज हुआ.
Credit: Getty, AP, AFP, Star sports
मैच का आज (28 दिसंबर) तीसरा दिन है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 474 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
मैच के तीसरे दिन (28 दिसंबर) नीतीश रेड्डी ने भारत की ओर से सधी हुई पारी खेली और अपना पहला अर्धशतक जड़ा.
नीतीश ने इस मुकाबले में जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया उन्होंने पुष्पा मूवी के अल्लू अर्जुन की याद दिला दी.
दरअसल, नीतीश ने अल्लू अर्जुन के स्टाइल में पुष्पा मूवी का सिग्नेचर पोज दिखाया.
VIDEO
21 साल के नीतीश रेड्डी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT) की खोज हैं, क्योंकि इस सीरीज में उन्होंने जिस तरह बल्लेबाजी की है, वह कई खिलाड़ियों के लिए सीख है.
नीतीश ने पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया था, उस मुकाबले में जब भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर आउट हुई तो उन्होंने 41 रन बनाए थे. दूसरी पारी में वो 38 रन पर नॉट आउट रहे थे.
इसके बाद एडिलेड टेस्ट में भी उन्होंने दोनों पारियों में 42- 42 तो ब्रिस्बेन में 16 रन बनाए थे. वह पूरी सीरीज में कंसिस्टेट रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने सीरीज में अब तक 3 विकेट भी लिए हैं.
MCG टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ) 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (जारी) 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी