IPL मैच में 5 छक्के जड़ने वाले क्रिकेटर की टीम में जगह फिक्स नहीं... कहा- राहुल सर से पूछिए

31 Mar 2025

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के खिलाफ राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) को IPL 2025 की पहली जीत दिलाने के बाद नीतीश राणा ने अपनी जगह को लेकर बयान दिया.

Photo: PTI, AP,

राणा ने 36  गेंदों में 81 रन जड़े. इसी के दम पर राजस्‍थान को लगातार दो हार के बाद जीत नसीब हुई. राणा प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

मैच विनिंग पारी के बाद नीतीश राणा ने टीम में अपनी जगह को लेकर बड़ी बात कही. दरअसल चेन्‍नई के खिलाफ वह तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे.

जबकि सीजन के शुरुआती दोनों मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नीतीश राणा ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी.

जीत के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा- यह फैसला कोच का था. मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं.

'यह रणनीतिगत फैसला था, क्योंकि चौथे नंबर पर मैं अति-आक्रामक होने की कोशिश कर रहा था और तीसरे नंबर पर रियान भी यही कर रहे थे.'

यह पूछने पर कि क्या अब वह तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे.उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा- आपको यह राहुल सर (हेड कोच राहुल द्रविड़) से पूछना होगा.

राणा ने कहा- मैं नई गेंद का सही इस्तेमाल करना चाहता था, क्योंकि पावरप्ले अहम था.गेंद पुरानी होने के बाद स्पिन लेने लगती है. इसलिए मैं पावरप्ले में ज्यादा रन बनाना चाहता था.