गोविंदा के दामाद को IPLनीलामी में करोड़ों का नुकसान... शाहरुख की टीम से टूटा रिश्ता

25 NOV 2024

आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हुई. 25 नवंबर नीलामी का दूसरा दिन था. दूसरे द‍िन कई बड़े-बड़े सूरमाओं को कोई खरीदार नहीं मिला. 

वहीं नीतीश राणा को नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए था. 

इस तरह नीतीश का शाहरुख खान के माल‍िकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) टीम से नाता टूट गया.  

30 साल के नीतीश 7 सीजन से KKR की टीम से जुड़े हुए थे, लेकिन अब उनकी राहें इस टीम से अलग हो गई है. 

वैसे केकेआर ने उनको र‍िटेन भी नहीं क‍िया था, इसी वजह से नीतीश ने नीलामी में उतरने का फैसला क‍िया था. 

ऑक्शन में नीतीश के लिए CSK, RCB के बीच कंपटीशन हुआ. इसके बाद में बोली में RCB शामिल हुई. 

बाद में जब CSK ने हार मान ली तो RR और RCB के बीच राणा के लिए बोली लगाने की होड़ मच गई. इसके बाद RR ने राणा को 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा. 

नीतीश आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. उस सीजन में वो 2  मैच खेल सके थे. 

नीतीश रिश्ते में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के दामाद लगते हैं. नीतीश की वाइफ साची मारवाह गोविंदा की भांजी हैं.

एक बार कपिल शर्मा शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि साची उनकी चचेरी बहन हैं. 

इस तरह नीतीश राणा गोविंदा के दामाद और कृष्णा अभिषेक के बहनोई हुए. तब शो में नीतीश और साची भी पहुंची थीं.

नीतीश राणा ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी. 

उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 में 14 में से 6 मुकाबले जीते थे.

नीतीश राणा ने अब तक 107 आईपीएल मैचों में 2636 रन बनाए हैं. साथ ही 10 विकेट भी लिए हैं.

नीतीश भारत के लिए 2 वनडे और 1 टी20 मैच खेल चुके हैं. नीतीश ने वनडे में 7 तो टी20 में 15 रन बनाए हैं. 

नीतीश की बात की जाए तो वह 2015 में महज 10 लाख रुपए में मुंबई टीम में बिके थे, वहीं उनको पिछले कुछ सीजन से कोलकाता ने 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.