06 मई 2023 By: Aajtak Sports

IPL: केकेआर टीम के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी से बदसलूकी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Getty and Instagram

IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के कप्तान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई

Getty and Instagram

केकेआर के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह के साथ बदसलूकी हुई है, जिसकी उन्होंने शिकायत की

Getty and Instagram

साची के साथ यह बदसलूकी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में हुई. ये बात उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए बताई है

Getty and Instagram

साची ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- दो युवकों ने बाइक से उनकी कार का पीछा किया और नहीं रोकने पर टक्कर भी मारी.

Getty and Instagram

साची ने फोन पर पुलिस से शिकायत की, तो उनका रवैया भी ठीक नहीं रहा और मामला रफादफा करने को कहा.

Getty and Instagram

साची ने लिखा- पुलिस ने फोन पर कहा कि तुम सही सलामत घर पहुंच गई हो. अब ये मामला यहीं छोड़ दो.

Getty and Instagram

पुलिस ने नसीहत देते हुए साची से कहा कि अगली बार ऐसा कुछ हो, तो गाड़ी का नंबर नोट कर लेना.

Getty and Instagram

साची पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. एक-दूसरे को डेट करने के बाद साची ने नीतीश से 2019 में शादी की थी.

Getty and Instagram

साची ने मेल कर दिल्ली पुलिस को शिकायत की. तब मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Getty and Instagram

साची से बदसलूकी मामले में कब क्या हुआ? जानने के लिए यहां क्लिक करें