19 April 2023
By: Aajtak Sports
गोविंदा की भांजी ने IPL में लूटी महफिल... दामाद ने मैदान पर मचाई तबाही
Getty and IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का रोमांच शानदार अंदाज में जारी है. सभी टीमें 5-5 मैच खेल चुकी हैं
Getty and IPL
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनके दामाद नीतीश राणा लीग में धमाल मचा रहे हैं
Instagram/saachi.marwah
नीतीश को सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी सांची मारवाह हमेशा ही स्टेडियम में नजर आती हैं और महफिल लूट लेती हैं
Getty and IPL
द कपिल शर्मा शो में गोविंदा के भांजे और एक्टर कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि सांची उनकी चचेरी बहन लगती हैं
Instagram/saachi.marwah
इस तरह नीतीश कृष्णा के बहनोई और गोविंदा के दामाद हुए. तब कपिल शर्मा शो में नीतीश के साथ सांची भी पहुंची थीं.
Getty and IPL
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह नीतीश राणा को नया कप्तान बनाया है.
Instagram/saachi.marwah
ऐसे में नीतीश पर इस आईपीएल में रन बनाने के अलावा अपनी कप्तानी में टीम को जिताने की बड़ी जिम्मेदारी भी है
Instagram/saachi.marwah
सांची इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने अंसल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ सुशांत स्कूल ऑफ डिजाइन से पढ़ाई की है
Instagram/saachi.marwah
नीतीश ने पिछले 5 IPL मैचों में 150 रन बनाए हैं. एक फिफ्टी भी लगाई. केकेआर टीम ने 5 में से 2 मैच जीते हैं.
ये भी देखें
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला