बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली और मुंबई में वर्ल्ड कप मैचों के दौरान आतिशबाजी नहीं होगी.
बीसीसीआई ने दिल्ली और मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण विश्व कप मैचों के दौरान इन दोनों शहरों में आतिशबाजी पर रोक लगा दी है.
दिल्ली में एक ही मैच बचा है, यहां छह नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे. वहीं मुंबई में दो और सात नवंबर को लीग मैच और 15 नवंबर को सेमीफाइनल होना है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को एक बयान में कहा,‘ बीसीसीआई पर्यावरण से जुड़े मसलों को लेकर काफी संवेदनशील है. हमने आईसीसी से बात की है और मुंबई में कोई आतिशबाजी नहीं होगी.’
उन्होंने कहा-बोर्ड हमेशा फैन्स और हितधारकों के हित को सर्वोपरि रखता है. बीसीसीआई का मानना है कि मुंबई और दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है.
हम चाहते हैं कि विश्व कप का जश्न त्योहार की तरह मनाया जाएं, लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर अपनी प्राथमिकता से हम हट नहीं सकते.
दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 था जो बदतर की श्रेणी में आता है. वहीं बंबई उच्च न्यायालय ने भी मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मुंबई में एक्यूआई के गिरते स्तर पर चिंता जताई थी.