ना गंभीर, ना लक्ष्मण... ये भारतीय ख‍िलाड़ी कोच बनने को तैयार 

21 MAY 2024 

Credit: Getty, BCCI, AFP 

भारतीय टीम के नए कोच की रेस में कई  ख‍िलाड़‍ियों के नाम चल रहे हैं. वहीं कई विदेशी कोच भी दावेदार हैं.

इस ताजा ल‍िस्ट में अब हरभजन सिंह का नाम भी एक तरह से सामने आया है. उन्होंने भी कोच बनने पर बयान दिया है. 

भज्जी ने एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं आवेदन करूंगा या नहीं, भारत में कोचिंग करना मैन-मैनजेमेंट वाला काम है.' 

हरभजन ने आगे कहा- ख‍िलाड़‍ियों को पुल मारना, कवर ड्राइव खेलना या दूसरा फेंकना नहीं सिखाना है... वे इसे अच्छी तरह से जानते हैं. 

टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी ने कहा- बस उनको थोड़ा बहुत गाइड कर सकते हैं. अगर मुझे क्रिकेट को कुछ वापस करने का मौका मिला तो मैं जरूर इसे वापस करना चाहूंगा.' 

यानी एक तरह से भज्जी ने इशारों-इशारों में यह कह दिया कि वह कोच बनने को तैचार हैं. 

वैसे पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी कोच के दावेदारों में चल रहा है. वहीं विदेशी ख‍िलाड़‍ियों में स्टीफन फ्लेमिंग का नाम सबसे आगे चल रहा है. 

अभी राहुल द्रविड़ ही भारतीय टीम के कोच पद को संभाल रहे हैं. बीसीसीआई ने द्रविड़ को वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक के लिए कोच नियुक्त किया था.

बीसीसीआई ने सोमवार (13 मई) को सोशल मीडिया के जरिए नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगे थे. वैसे BCCI आवेदन के लिए 27 मई आखिरी तारीख (शाम 6 बजे तक) निर्धारित की है.