शमी नहीं, 40 साल का ख‍िलाड़ी बना बंगाल का कप्तान... IPL में खेला केवल 4 मैच 

5 OCT 2024

Credit: CAB, PTI, BCCI

अनुस्तूप मजूमदार को बंगाल क्रिकेट टीम का आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए कप्तान बनाया गया है. उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी की जगह ली, जिन्होंने पिछले घरेलू सत्र के अंत में संन्यास ले लिया था.

40 साल के अनुस्तूप मजूमदार को बड़ा मौका दिया गया है, वहीं मोहम्मद शमी की इंजरी के बाद वापसी फ‍िलहाल टीम में होल्ड पर दिख रही है. 

ध्यान रहे यूपी के अमरोहा में रहने वाले मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट टीम में बंगाल की टीम का प्रतिन‍िध‍ित्व करते हैं. वहीं टीम में उनके भाई मोहम्मद कैफ भी हैं. 

अनुस्तूप की बात की जाए तो वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉर‍ियर्स इंड‍िया (PWI) का हिस्सा रह चुके हैं. 

आईपीएल 2012 में अनुस्तूप ने PWI के लिए खेलते हुए 4 मुकाबलों में 87 रन बनाए थे. इसके बाद वह कभी भी आईपीएल नहीं खेल पाए. 

वहीं बंगाल की टीम में ईशान पोरेल की बतौर स्टैंडबॉय वापसी हुई है. ऋद्ध‍िमान साहा भी टीम में हैं. 

इसके अलावा टीम इंड‍िया के लिए खेलने वाले आकाश दीप और मुकेश कुमार भी बंगाल के स्क्वॉड का हिस्सा हैं. 

हालांकि बंगाल का यह स्क्वॉड शुरुआती दो मैचों के लिए ही है. बंगाल टीम पहला मैच लखनऊ में यूपी के ख‍िलाफ 11 अक्टूबर से खेलेगी. 

बंगाल का स्क्वॉड: अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप घरामी, सुदीप चटर्जी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुभम डे, आमिर गनी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आकाश दीप, मुकेश कुमार , मो.कैफ, सूरज जयसवाल, ऋषभ विवेक, युद्धजीत गुहा, रोहित कुमार

स्टैंडबाय: ईशान पोरेल, सुमित मोहंता, गीत पुरी, सौम्यदीप मंडल, अनंत साहा, प्रीतम चक्रवर्ती