इस पाकिस्तानी स्प‍िनर ने हैट्रिक लेकर रचा इत‍िहास, पहली बार हुआ ऐसा 

25 JAN 2025

पाकिस्तान के ऑफ स्प‍िनर नोमान अली ने शन‍िवार (25 जनवरी) को वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ टेस्ट हैट्रिक ली. 

Credit: AFP, PCB, Getty

यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पाकिस्तान के पहले स्प‍िनर बन गए हैं. 

नोमान से पहले पाकिस्तान की टेस्ट हिस्ट्री में ज‍ितनी भी हैट्रिक आईं, वो सभी तेज गेंदबाजों ने लीं. 

नोमान ने मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैच में जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच, केविन सिंक्लेयर को आउट किया. 

38 साल के नोमान की यह हैट्रिक वेस्टइंडीज की पारी के 12वें ओवर में आई. 

VIDEO 

मुल्तान में शन‍िवार को दूसरा टेस्ट शुरू हुआ. पहला टेस्ट पाकिस्तान ने 127 रनों से जीता था. 

पाकिस्तान की ओर से सबसे पहली हैट्र‍िक टेस्ट क्रिकेट में वसीम अकरम ने लाहौर में 1998-99 श्रीलंका के ख‍िलाफ ली थी. 

इसके तुरंत बाद उसी टेस्ट सेशन (1998-99) में अकरम ने श्रीलंका के ख‍िलाफ ढाका में एक और हैट्रिक ली. जो उनकी दूसरी टेस्ट हैट्रिक रही. 

इसके अलावा मोहम्मद सामी, अब्दुल रज्जाक और नसीम शाह भी टेस्ट हैट्रिक ले चुके हैं. ये सभी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज रहे हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेल‍िया के फ्रेडरिक रॉबर्ट स्पोफोर्थ(Frederick Robert Spofforth) मेलबर्न में इंग्लैंड के ख‍िलाफ 1878-79 में ली थी.