25 SEP 2024
Credit: Getty, AP, AFP
विराट कोहली हाल में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में खेलते हुए दिखे थे. जहां उनके बल्ले से कुल 23 रन आए थे.
कोहली को लेकर एक बार फिर पर डिबेट होने लगी है कि क्या वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
अपने हालिया बयान में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने कहा कि कोहली तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे. बल्कि इसके लिए जो रूट ज्यादा बड़े दावेदार हैं.
एक यूट्यूब वीडियो में हॉग ने तेंदुलकर के टेस्ट रनों की तुलना कोहली और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट से करते हुए कहा कि केवल रूट ही सचिन के 200 टेस्ट करियर में बनाए गए 15,921 रनों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
33 वर्षीय रूट ने अब तक 146 टेस्ट मैचों में 12,402 रन बनाए हैं और वह तेंदुलकर से 3519 रन पीछे हैं.
हॉग ने कहा- मुझे नहीं लगता कि विराट वहां तक पहुंच पाएंगे. मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी गति खो दी है.
दिग्गज स्पिनर ने यह भी कहा अगले 10 टेस्ट मैचों में वापसी करनी होगी, नहीं तो उनका प्रदर्शन गिर जाएगा.
कोहली अब 27 सितंबर से कानपुर में शुरू होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलते हुए दिखेंगे.
वहीं कोहली अपने टेस्ट रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया में सुधार सकते हैं, जहां भारत को इस साल के अंत से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.