रणजी में पहली बार बना 'महाकीर्तिमान', 10-11 नंबर के बल्लेबाजों ने जड़ेे  शतक

27 FEB 2024 

Credit: Getty, PTI 

क्रिकेट में अक्सर हर दिन नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं. इसी बीच रणजी ट्रॉफी में दो बल्लेबाजों ने नया इत‍िहास रच दिया है. 

तनुश कोटियन (120*) और तुषार देशपांडे (123) ने रणजी क्रिकेट में नंबर 10 और नंबर 11 पोजीशन पर शतक जड़कर पहली बार रणजी क्रिकेट में यह कारनामा किया. 

वहीं तुषार और तनुष की जोड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक बनाने वाली केवल दूसरी ऐसी जोड़ी गई. जिसने 10 और नंबर 11 पर शतक बनाया हो. 

इससे पूर्व चंदू सरवटे (124 नॉट आउट) और शुते बनर्जी (121) ने एक ही पारी में नंबर 10 और नंबर 11 पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक किया था. 

वहीं सरवटे और बनर्जी ने 249 रन की पार्टनरश‍िप का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, सरवटे और बनर्जी ने 1946 में ओवल में सरे बनाम इंडियंस मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.  

वैसे तनुष और तुषार एक रन से रणजी रिकॉर्ड से चूक गए. दरअसल, अजय शर्मा और मनिंदर सिंह ने 1991-92 के रणजी सेमीफाइनल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बॉम्बे (अब मुंबई) के खिलाफ 233 रन की साझेदारी के साथ उपलब्धि हासिल की थी. 

वहीं तनुष और तुषार ने आखिरी विकेट के लिए 232 रनों की पार्टनरश‍िप की. जिससे अजय शर्मा (259 नॉट आउट)  और मनिंदर सिंह (78) के बीच 10वें विकेट की पार्टनरश‍िप से वो चूक गए.

वैसे तुषार देशपांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.  उन्होंने 2023 में 16 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए थे. 

तनुष कोटियन मुंबई के लिए तो घरेलू क्रिकेट में खेलते ही हैं, वहीं वो भारत की अंडर 19 टीम से भी खेल चुके हैं.