6,6,0,2,6,6... शाहीन आफरीदी को गली-मोहल्ले के गेंदबाज की तरह धोया, देखें VIDEO

18 Mar 2025

पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वो 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहले टी20 मैच में पाकिस्तानी टीम 91 रनों पर ढेर हो गई थी.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इसके बाद कीवी टीम ने यह मैच 61 गेंदों में ही जीत लिया था. जबकि सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला मंगलवार (18 मार्च) को डुनेडिन में खेला गया. 

कीवी टीम ने यह दूसरा मुकाबला 79 गेंदों में 5 विकेट से जीत लिया. कीवी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने 22 गेंदों में 45 रन ठोके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सेफर्ट ने पाकिस्तानी स्‍टार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की जमकर धुलाई की और एक ओवर में 4 छक्‍के लगाए. उन्‍होंने आफरीदी के एक ओवर में 26 रन ठोके.

यह कीवी पारी का तीसरा ओवर आफरीदी ने ही किया था. इसकी शुरुआती 2 और आखिरी दो गेंदों पर सिफर्ट ने 4 छक्के लगाए. एक बॉल खाली रही. चौथी पर दो रन लिए थे.

बारिश से बाधित ये मैच 15 ओवर का हुआ. पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 135 रन बनाए. फइर न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 137 रन जड़कर मैच जीत लिया.

वीडियो...