आफरीदी के दामाद की हुई जबरदस्त धुनाई, बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

4 Nov 2023

Credit: Getty

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ.

पाकिस्तान की ओर से इस मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी का प्रदर्शन काफी खराब रहा.

दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज शाहीन ने 10 ओवरों में 90 रन दिए और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ.

वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज की यह सबसे महंगी गेंदबाजी रही.

हारिस रऊफ ने भी इसी मुकाबले के दौरान 85 रन लुटाए. यह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की दूसरी सबसे महंगी बॉलिंग रही.

न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 6 विकेट पर 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

शाहीन आफरीदी का निकाह इसी साल 3 फरवरी को पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से हुआ था.