क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह पांच में से तीन मैच गंवा चुकी है.
इस खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान टीम पर जमकर निशाना साधा है.
कनेरिया ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए टीम का सेलेक्शन दोस्ती और निजी रिश्तों के आधार पर किया गया.
दानिश ने आजतक से कहा, 'नसीम की अनुपस्थिति में पाकिस्तान हसन अली को नई गेंद दे रहा है. हसन सिर्फ दोस्ती की वजह से टीम में है. जब कोई टीम देश के लिए नहीं बल्कि लोगों के व्यक्तिगत लाभ के लिए बनाई जाती है, तो ऐसे ही परिणाम मिलेंगे.'
आपको बता दें कि हसन अली की वाइफ का नाम शामिया आरजू है, जो हरियाणा के मेवात से आती हैं. हसन अली और शामिया का निकाह 2019 में हुआ था.
शामिया आरजू एक फ्लाइट अटेंडेंट रही हैं. इसी दौरान दुबई में उनकी हसन अली से मुलाकात हुई थी और फिर प्यार परवान चढ़ा.
कनेरिया कहते हैं, 'जब टीम की घोषणा की गई, तो मुझे यकीन हो गया कि यह एक संतुलित टीम नहीं थी. चयन मित्रता और व्यक्तिगत संबंधों पर आधारित थे. मैं जानता था कि यह टीम विश्व कप में संघर्ष करेगी.'
दानिश कनेरिया ने आजतक से बातचीत में कई खुलासे किए हैं. कनेरिया ने इस इंटरव्यू में माना कि उन्होंने पाकिस्तानी टीम में भेदभाव झेले, उनके हिन्दू होने की वजह से टीम से बाहर किया गया.