क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया.
इस मुकाबले में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में अबतक नहीं बना था.
दरअसल इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के सभी 11 बल्लेबाजों ने डबल डिजिट में स्कोर किया.
52 साल के वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा वाकया हुआ. वनडे क्रिकेट की शुरुआत 5 जनवरी 1971 को हुई थी.
इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 86 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल रहा.
वहीं कप्तान जोस बटलर ने 43, जॉनी बेयरस्टो ने 33 और हैरी ब्रूक ने 25 रनों का योगदान दिया.
बाकी के सात बल्लेबाज डेविड मलान (14), लियाम लिविंगस्टोन (20), मोईन अली (11), सैम कुरेन (14), क्रिस वोक्स (11), आदिल राशिद (15*) और मार्क वुड (13*) भी दोहरे अंकों तक पहुंचने में सफल रहे.
इन 11 बल्लेबाजों के अहम योगदान की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने नौ विकेट खोकर 282 रन बनाए. इंग्लैंड-न्यूजीलैंड का यह मुकाबला वनडे क्रिकेट के इतिहास का 4658वां मैच रहा.