कोहली पर नरम हुए गंभीर, ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद जमकर की तारीफ

9 May 2023

Credit: Getty Images

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 85 रनों की शानदार पारी खेली.

उनकी इस पारी के चलते भारतीय टीम ने छह विकेट से यादगार जीत हासिल की. टीम इंडिया की जीत के बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की.

गंभीर ने युवाओं को विराट कोहली से सीखने की नसीहत दी. चाहे उनकी फिटनेस हो या विकेट्स के बीच दौड़.

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'आप दो रन पर तीन विकेट गंवा देते हैं तो वहां जाकर बड़े शॉट्स नहीं खेल सकते. आपको सबसे पहले स्ट्राइक रोटेट करके दवाब कम करना होगा. मुझे यकीन है कि युवा खिलाड़ी कोहली से काफी कुछ सीखेंगे.'

गंभीर कहते हैं, 'ड्रेसिंग रूम में जितने भी युवा खिलाड़ी हैं उन्हें फिटनेस की अहमियत पता चल गई होगी. विकेट्स के बीच दौड़ और स्ट्राइट रोटेशन काफी महत्वपूर्ण है. युवा खिलाड़ी केवल बड़े शॉट्स खेलना चाहते हैं और स्ट्राइक रोटेशन पर ध्यान नहीं देते.'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने एक समय दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रनों की साझेदारी करके पासा पलट दिया. केएल राहुल ने भी 97 रन बनाए.