बुमराह की बाबर ब्रिगेड को वॉर्निंग, पाकिस्तान को धोने के लिए मेगा प्लान तैयार

12 OCT 2023

Credit: Getty

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी.

अब इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बड़ा बयान दिया है.

बुमराह ने कहा, 'पाकिस्तान के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, हमारे पास भी अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. हम दूसरों के बारे में सोचने की जगह अपनी चीजों पर ध्यान दे रहे हैं.' 

इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'हमने यह महसूस किया है कि हमें अपनी टीम और अपने मजबूत पक्ष को दुरुस्त करना चाहिए. बाकी चीजें अपने आप सही हो जाती हैं. हम अपनी तैयारियों के साथ उन चीजों पर ध्यान दे रहे हैं जो हमारे नियंत्रण में है.'

बुमराह ने आगे बताया, 'मैं पिछले काफी समय से घर से दूर हूं और अहमदाबाद में मुझे मां और परिवार से मिलने का मौका मिलेगा. मैंने उस मैदान में टेस्ट मैच खेला है, लेकिन यह मेरा पहला वनडे मैच होगा. वहां माहौल शानदार होगा.'

जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चार विकेट हासिल किए थे.