भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंद कर रख दिया.
इस मैच में ओपनर ईशान किशन ने भी 47 रनों की पारी खेली. ईशान ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े.
ईशान को राशिद खान ने आउट किया. ईशान के आउट होने पर मैदान पर मौदूद दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया.
फैन्स के जश्न मनाने की सबसे बड़ी वजह लोकल ब्वॉय विराट कोहली थे, जिन्हें तीसरे क्रम पर बैटिंग करने के लिए आना था.
फैन्स ने 'कोहली-कोहली' के नारों के साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का स्वागत किया. एक फैन ने खास पोस्टर भी पकड़ा हुआ था.
विराट कोहली ने फैन्स को कतई निराश नहीं किया और नाबाद 55 रन बनाकर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया.
अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 272/8 का स्कोर खड़ा किया था. वहीं भारत ने 90 गेंदें शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया.
मैच के हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' रोहित शर्मा (131) रहे. रोहित ने 84 गेंदों की पारी में 16 चौके और पांच छक्के लगाए.