नहाए और मैच भी जिताया, KL राहुल ने दोहराया कपिल देव वाला मोमेंट

10 Oct 2023

Credit: Getty Images

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की.

चेन्नई में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल रहे. राहुल ने 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.

राहुल ने मुकाबले की समाप्ति के बाद एक रोचक किस्सा सुनाया. राहुल ने कहा कि जल्द विकेट गिरने के चलते उन्हें नहाने का भी ज्यादा वक्त नहीं मिला.

राहुल ने कहा, 'कोहली के साथ ज्यादा बातचीत नहीं हुई. मैं अभी-अभी नहाया था और उम्मीद कर रहा था कि फील्डिंग के बाद आधे घंटे आराम करूंगा, लेकिन मुझे अंदर आना पड़ा.'

राहुल कहते हैं, 'विराट ने कहा कि मुझे टेस्ट मैच की तरह थोड़ी देर तक खेलना चाहिए. टीम के लिए खेलकर खुशी हुई. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिली. अंत में ओस ने भूमिका निभाई.'

देखा जाए तो केएल राहुल ने कपिल देव वाला मोमेंट दोहराया. साल 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में भारत के 9 रन पर ही चार विकेट गिर गए थे.

उस समय कपिल देव नहा रहे थे. कपिल देव फटाफट तैयार होकर मैदान पर उतरे और नाबाद 175 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.