आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के दौरान मौसम पर भी फैन्स पर निगाहें रहेंगी.
weather.com के मुताबिक इस मुकाबले के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. वहीं रात 11:30 बजे के बाद बारिश का पूर्वानुमान है.
अब फैन्स के मन में सवाल कौंध रहा है कि यदि मुकाबले के दौरान बारिश आई गई तो क्या होगा.
आपको बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ग्रुप मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.
ऐसे में बारिश के चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे.
डीएलएस नियम के तहत वनडे मैच का नतीजा निकालने के लिए 20-20 ओवरों का खेल जरूरी है.
वैसे अच्छी बात यह है कि वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है.