भारत ने बांग्लादेश पर सात विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा छाए रहे.
रवींद्र जडेजा ने 10 ओवरों में 38 रन देकर दो विकेट लिए. इसके साथ-साथ उन्होंने फील्डिंग में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया.
जडेजा ने मुश्फिकुर रहीम का जबरदस्त कैच लपका. इस कैच के बाद जडेजा ने फील्डिंग कोच टी. दिलीप की तरफ इशारा किया.
रवींद्र जडेजा ने दिलीप को यह बताने का प्रयास किया कि बेस्ट फील्डर का मेडल उन्हें ही मिलना चाहिए.
इसे लेकर जडेजा ने कहा, 'वह जश्न हमारे फील्डिंग कोच के लिए था क्योंकि हर खेल के बाद हमारी टीम के किसी खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार मिलता है. उन्हें सिर्फ यह बता रहा था कि मैं भी यहां हूं, इसलिए खेल खत्म होने के बाद मेरे नाम पर विचार करें.'
मुकाबले की समाप्ति के बाद टी. दिलीप ने रवींद्र जडेजा को 'बेस्ट फील्डर ऑफ द डे' मेडल के लिए सेलेक्ट किया.
ड्रेसिंग रूम में केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा को मेडल पहनाया. इससे जुड़ी तस्वीर वायरल हो रही है.