भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला.
इस मैच में टीम इंडिया को चीयर करने सारा तेंदुलकर भी पुणे के एमसीए स्टेडियम पहुंची थीं.
जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल ने तौहीद हृदोय का कैच लपका तो सारा का रिएक्शन देखते बनता था.
सारा ने इस विकेट को खूब सेलिब्रेट किया और जमकर तालियां बजाई. सोशल मीडिया पर सारा का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम हमेशा से ही जोड़ा जाता रहा है. कई बार दावा किया जा चुका है कि सारा और गिल डेट कर रहे, जबकि इस बात की पुष्टि कभी नहीं हुई और अब तक अफवाह ही रही है.
सारा सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं और लगातार इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं. वो वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं.
सारा ने मुंबई और लंदन से पढ़ाई पूरी की है. उनके बॉलीवुड में डेब्यू की भी खबरें आती रहती हैं, मगर इसकी भी पुष्टि नहीं हुई.