पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अच्छी खबर, प्रैक्टिस पर लौटा ये धुरंधर

12 Oct 2023

Credit: Getty images

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने जा रही है.

इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है.

भारतीय टीम के साथ शुभमन गिल ने भी अहमदाबाद की यात्रा की है. गिल हाल ही में डेंगू की चपेट में आ गए थे.

खास बात यह है कि अहमदाबाद पहुंचने के बाद शुभमन गिल ने लगभग एक घंटे तक नेट्स में अभ्यास किया.

भारतीय टीम के लिए गुरुवार (12 अक्टूबर) को कोई अभ्यास सत्र नहीं था. इसके बावजूद गिल प्रैक्टिस के लिए उतरे.

गिल का प्रैक्टिस पर लौटना अच्छी खबर है. हालांकि गिल का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलना अब भी मुश्किल है.

गिल डेंगू के चलते ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. गिल की अनुपस्थिति में ईशान किशन ने ओपनिंग की थी.