'इतिहास खुद को दोहराएगा', भारत-PAK मैच से पहले ट्रोल हुए शोएब अख्तर

13 OCT 2023

Credit: Getty/Social Media

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मुकाबला खेला जाना है.

मुकाबले को लेकर क्रिकेटर्स के साथ-साथ फैन्स में जबरदस्त क्रेज है. मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी एक ट्वीट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.

अख्तर ने अपने X अकाउंट पर खुद की एक तस्वीर साझा करते लिखा था, 'कल इतिहास खुद को दोहराएगा.'

हालांकि शोएब अख्तर को यह ट्वीट करना महंगा पड़ गया और फैन्स ने उनकी क्लास लगा दी.

एक फैन ने लिखा, 'खुद हार मान ली.' वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'भारत का समर्थन करने के लिए धन्यवाद.'

बाद में शोएब अख्तर ने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया. हालांकि तबतक वह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था.

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में सात मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा.