आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब 50 दिनों से भी कम का समय बचा हुआ है.
अबकी बार वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है.
वनडे वर्ल्ड से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने बड़ी भविष्यवाणी की है. कैलिस ने कहा कि इंग्लिश कप्तान जोस बटलर आगामी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे.
कैलिस ने आईसीसी रिव्यू पर कहा, 'मुझे लगता है कि जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे. यह एक आउटसाइड कॉल है, लेकिन उन परिस्थितियों में बटलर मेरे पसंदीदा हैं.'
जोस बटलर का भारतीय जमीन पर वनडे इंटरनेशनल में रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं हैं. ऐसे में जैक्स कैलिस का बयान काफी अचंभित करने वाला है.
टलर ने भारत में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 83 रन निकले हैं. इस दौरान उनका औसत 11.85 का रहा है.
वैसे बटलर का वनडे में रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है. बटलर ने अबतक 165 ओडीआई मैचों में 41.49 की औसत से 4647 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 24 अर्धशतक शामिल रहे.