'जारवो 69' पर ICC का सख्त एक्शन, वर्ल्ड कप मैच से भगाया

9 OCT 2023

Credit: Getty Images

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की.

इस मुकाबले के दौरान 'जारवो 69' की एंट्री हुई थी, जिसके चलते विराट कोहली और केएल राहुल समेत कुछ प्लेयर भड़क गए थे.

'जारवो 69' नाम लिखी भारतीय जर्सी पहनकर यह इंग्लिश फैन मैच में घुसा था. इस कारण सभी चकमा खा गए.

अब आईसीसी ने इसे लेकर सख्त एक्शन लिया है. आईसीसी ने जारवो को बैन कर दिया है और वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भाग नहीं ले पाएगा.

आईसीसी प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, 'उस व्यक्ति को इस टूर्नामेंट के बाकी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है और मामला भारतीय अधिकारियों के हाथ में है.'

इंग्लैंड के जारवो का असली नाम 'डेनियल जार्विस' है. वो एक प्रैंकस्टार है, जो अपने यूट्यूब चैनल के लिए ऐसी हरकतें करता है.

इससे पहले भी जारवो ऐसी हरकत कर चुका है. वो 2021 इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में ग्राउंड पर आया था. तब उस पर आजीवन बैन लगा था.