भारत से मुकाबले से पहले खतरनाक फॉर्म में ये गेंदबाज, हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी

1 Oct 2023

BY: Sports Team

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना नीदरलैंड से हुआ.

Credit: Getty/SOCIAL MEDIA

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का जलवा देखने को मिला. स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ली.

नीदरलैंड की पारी के पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर स्टार्क ने मैक्स ओ डॉड और बेस्ली बर्रेसी को आउट किया.

फिर तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने बास डी लीडे को बोल्ड करके हैट्रिक पूरी की.

आपको बता दें कि तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में बारिश के चलते नतीजा नहीं निकल सका.

ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवरों में सात विकेट पर 163 रन बनाए थे. कंगारू टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 55 रनों की पारी खेली.

जवाब में 1.42 ओवरों में नीदरलैंड ने छह विकेट पर 84 रन बनाए. उसके बाद बारिश के कारण बाकी गेंदें नहीं फेंकी गईं.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को भारत के खिलाफ मुकाबले से करेगी.